अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) कौन है?
पिछले कुछ महीनों से अमृतपाल सिंह ((Amritpal Singh) )का नाम काफी सुर्खियाँ बटोर रहा है। दरअसल वह एक खालिस्तानी अलगाववादी (Khalistani Separatist) है जो कई अपराधिक मामलों में वांछित है। 18 मार्च, 2023 को पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने उसे गिरफ्तार करने के लिए एक बड़ा अभियान चलाया जिसमें उनके 78 सहयोग गिरफ्तार किये गये हैं। लेकिन अभी तक अमृतपाल सिंह पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
इस मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पूरे पंजाब में इन्टरनेट सेवाएं बंद कर दी गयी हैं और धारा 144 लागू कर दी गई है।
अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh)
अमृतपाल सिंह एक खालिस्तानी अलगाववादी है, उसका जन्म 17 जनवरी, 1993 को पंजाब के अमृतसर में हुआ था। वह वर्तमान में ‘वारिस पंजाब दे’ (Waris Punjab De) नामक एक संगठन का प्रमुख है। वह सितम्बर 2022 में सुर्ख़ियों में आया जब वह दुबई से भारत लौटा और यहाँ पर उसने दीप सिद्धू (Deep Sidhu) के बाद ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन की कमान संभाली। अमृतपाल सिंह जर्नेल सिंह भिंडरावाले (Jarnail Singh Bhindranwale) के विचारों का समर्थन करता है। वह खालिस्तान का समर्थक है, जिसके तहत वह सिख समुदाय के लोगों के लिए एक अलग देश की मांग करता है।
अमृतपाल सिंह काफी विवादों से जुड़ा हुआ है। उसने पिछले कुछ समय में इसाई धर्म के विरुद्ध कई वक्तव्य दिए, इसके अलावा वह धर्म परिवर्तन के मामलों में भी शामिल था। फरवरी 2023 को अजनाला पुलिस स्टेशन में उसके खिलाफ एक FIR दर्ज की गयी थी। जिसके जवाब में उसके समर्थकों ने हथियारों के साथ पुलिस स्टेशन पर धावा बोल दिया था।
Categories: व्यक्तिविशेष करेंट अफेयर्स
Tags:Amrit Bharat Station Scheme , Amrit Prachar , Amritpal Singh , Amritpal Singh in Hindi , Amritpal Singh Punjab , Jarnail Singh Bhindranwale , Khalistan , Khalistani Separatist , Khalistav Movement , Punjab News , Waris Punjab , अमृतपाल सिंह , खालिस्तानी अलगाववादी , जर्नेल सिंह भिंडरावाले