हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 5 सितंबर 2017
1. हाल ही में तमिलनाडू के उपमुख्यमंत्री के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
तमिलनाडू के उपमुख्यमंत्री के रूप में ओ पन्नीरसेल्वम को नियुक्त किया गया है| पन्नीरसेल्वम एक भारतीय राजनीतिज्ञ तथा तमिलनाडू के पूर्व वित्त मंत्री है| पन्नीरसेल्वम तमिलनाडू के मुख्यमंत्री पद पर अपनी सेवाएं दे चुके है|
2. हाल ही में भारत के किस शहर में ‘विदेश भवन’ खोला गया है?
भारत के मुंबई में ‘विदेश भवन’ खोला गया है| विदेश मंत्रालय के सभी कार्यालय इस भवन में है| इस भवन में पासपोर्ट कार्यालय, प्रवासी संरक्षक कार्यालय, आईसीसीआर का क्षेत्रीय निदेशक कार्यालय और विदेश मंत्रालय का शाखा सचिवालय स्थित है|
3. टोनी डे ब्रूम कौन थे?
टोनी डे ब्रूम ने प्रशांत जलवायु परिवर्तन को लेकर अभियान चलाया था| इन्होनें ग्लोबल वार्मिंग पर पेरिस समझौते तय करने में सहायक की अहम भूमिका निभाई थी| हाल ही में इनका निधन हो गया है|
4. डिक ग्रेगरी कौन थे?
डिक ग्रेगरी प्रसिद्ध अश्वेत हास्य कलाकार, एक स्वास्थ्य और आध्यत्मिक अधिवक्ता और एक प्रेरक वक्ता भी थे| ग्रेगरी अमेरिका के पहले ऐसे अश्वेत कलाकार थे, जिन्होंने प्रतिदिन श्वेत दर्शकों एवं श्रोताओं के समक्ष प्रस्तुती दी थी| हाल ही में इनका निधन हो गया है|
5. हाल ही में राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है?
राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार से रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी को सम्मानित किया गया है| उन्हें यह पुरस्कार देश में जमीनी स्तर पर खेलों के प्रोत्साहन के लिए दिया गया है| इनकी फाउंडेशन कई खेलों के साथ जुडी है, तथा युवा खिलाडियों को आगे लाने का काम करती है|
6. हाल ही में वर्ल्ड ग्रेवी रेसलिंग चैंपियनशिप कहाँ पर आयोजित की जा रही है?
वर्ल्ड ग्रेवी रेसलिंग चैंपियनशिप ब्रिटिश काउंटी लंकाशायर के बाकुप शहर में आयोजित की जा रही है| इस रेसलिंग में एक बड़े पूल में ग्रेवी डाल दी जाती है और कम से कम दो मिनट तक रेसलर्स को लड़ना होता है। जो रेसलर ऐसा नही कर पाए वह हार जाता है। इसमें सबसे बड़ी मशक्कत रेसलिंग से ज्यादा ग्रेवी में खड़े रहने की ही रहती है।
7. हाल ही में चेक ओपन आईटीटीएफ टूर्नामेंट किसने जीता है?
चेक ओपन आईटीटीएफ टूर्नामेंट जापान के टेबल टेनिस खिलाडी तोमोकाजू हरिमोतो ने जीता है| हरिमोतो ने चेक ओपन आईटीटीएफ टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में जर्मनी के तिमो बोल को 4-2 (11-3, 4-11, 8-11, 11-9, 11-6, 11-9) से हराकर यह टूर्नामेंट जीता है|
8. शर्जील खान का संबंध किस खेल से है?
शर्जील खान का संबंध क्रिकेट से है| शर्जिल खान पाकिस्तान के क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज है| इन पर पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में स्पॉट फिक्सिंग करने का तथा पीसीबी की भ्रष्टाचार रोधी संहिता का उल्लंघन करने के पांच बड़े आरोप थे। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तीन सदस्यीय जांच इकाई ने इन्हें इन सभी मामलों में दोषी पाया था। हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शर्जिल खान पर पांच वर्ष का बैन लगा दिया है|
9. लोकसभा में परमाणु जनदायित्व विधेयक कब पास किया गया था?
लोकसभा में परमाणु जनदायित्व विधेयक 31 अगस्त 2010 में पास किया गया था| इसका उद्देश्य परमाणु संयंत्र में किसी दुर्धटना की स्थिति में जल्दी मुआवजा सुनिश्चित करना है| सरकार ने जो बिल तैयार किया था, वह विपक्ष को मंजूर नहीं था। इस कारण विधेयक को लोकसभा में 18 संशोधनों के साथ पारित कराना पड़ा था। सरकार ने आश्वासन दिया कि जरूरत पड़ने पर इस बिल में और संशोधन किए जाएंगे। कानून के तहत भारत की भौगालिक सीमा के भीतर किसी भी गैर-सैनिक परमाणु संयंत्र में किसी भी प्रकार की दुर्घटना होने की स्थिति में संयंत्र के ऑपरेटर का उत्तरदायित्व तय किया जाएगा। संसद में पारित विधेयक में 15 करोड़ के मुआवजे का प्रावधान है। हाल ही में कुडनकुलमपरमाणु संयंत्र की पहली इकाई का दुबारा उत्पादन शुरू कर दिया गया है। इसे दुबारा ईंधन डालने और रखरखाव के लिए बंद किया गया था।
10. हाल ही में ला टोमेटिना फेस्टिवल कहाँ पर मनाया जा रहा है?
ला टोमेटिना फेस्टिवल स्पेन के बुनोल शहर में मनाया जा रहा है| यह फेस्टिवल 1945 से प्रतिवर्ष अगस्त के आखिरी बुधवार को आयोजित किया जाता है| हिंदी फिल्म जिंदगी मिलेगी दोबारा में भी इस फेस्टिवल को दिखाया गया था।
nice
nice
nice
v good
v good
v good
I wants to get me the current GK in every time and every week
I wants to get me the current GK in every time and every week
I wants to get me the current GK in every time and every week
good current afair
good current afair
good current afair
very good
very good
very good
Awakfulll current affairs
Awakfulll current affairs
Awakfulll current affairs
Good
Good
Good
Very useful currently knowledge
Very useful currently knowledge
Very useful currently knowledge
Very good c a
Very good c a
Very good c a
Very nice questions
Very nice questions
Very nice questions
achha hai… accha hai
achha hai… accha hai
achha hai… accha hai