हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 6 फरवरी, 2019

1. हाल ही में रमेश भाटकर का निधन हुआ, वे किस क्षेत्रीय सिनेमा से जुड़े हुए थे?
उत्तर – मराठी सिनेमा
हाल ही में मराठा अभिनेता रमेश भाटकर का निधन हुआ। उन्होंने “कमांडर” तथा “हेल्लो इंस्पेक्टर” जैसे टीवी धारावाहिकों में कार्य किया। उन्होंने कई हिंदी तथा मराठी फिल्मों में कार्य किया, उनकी कुछ प्रमुख फ़िल्में इस प्रकार हैं : “ आई पाहिजे”, “कुछ तो है”, “भावेश जोशी सुपर हीरो”।
2. हाल ही में पुणे में किस ट्रैफिक रोबोट को लांच किया गया?
उत्तर – रोडियो
पुणे ट्रैफिक विभाग ने ट्रैफिक व्यवस्था को बनाये रखने तथा ट्रैफिक नियमों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए रोडियो नामक ट्रैफिक रोबोट को सड़क सुरक्षा सप्ताह 2019 (4 फरवरी से 10 फरवरी) के दौरान लांच किया। इस रोबोट को चेन्नई, पुणे तथा थाणे के 12 छात्रों द्वारा बनाया गया है, इन छात्रों की उम्र मात्र 13-14 वर्ष है। इस रोबोट का विकास कार्य SP Robotics Lab Maker द्वारा किया गया है।
पुणे ट्रैफिक विभाग “रोडियो” नाम ट्रैफिक रोबोट को सड़क पर उतारने की तैयारी कर रहा है। यह रोबोट शहर की सड़कों में घूम सकेगा और ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी की भाँती कार्य करेगा। यह रोबोट यात्रियों को ट्रैफिक नियमों के बारे जागरूक करेगा।
रोडियो में 16 इंच की LED स्क्रीन लगी हुई है। इस स्क्रीन पर ट्रैफिक नियम तथा महत्वपूर्ण सन्देश लिखे होंगे जैसे “हमेशा हेलमेट पहनों” तथा ‘सिग्नल मत तोड़ो” इत्यादि। रोडियो अपने हाथों को हिलाकर वाहनों के लिए स्टॉप सिग्नल दिखा सकता है। रोडियो में साईरन, स्किड स्टीयरिंग व्हील और ऑब्सटैकल डिटेक्शन सेंसर लगे हैं।
यह पूरे देश में इस प्रकार की पहली पहल है। यदि यह पायलट प्रोजेक्ट सफल रहता है तो ट्रैफिक प्रबंधन में काफी आसानी होगी।
3. एर्न्स्ट एंड यंग लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से किसे सम्मानित किया गया?
उत्तर – अज़ीम प्रेमजी
अज़ीम प्रेमजी को एर्न्स्ट एंड यंग लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। एर्न्स्ट एंड यंग बहुराष्ट्रीय सेवा प्रदाता कम्पनी है।
अज़ीम प्रेमजी
अज़ीम प्रेमजी का जन्म 24 जुलाई, 1945 को ब्रिटिश भारत के बॉम्बे में हुआ था। वे वर्तमान में विप्रो के चेयरमैन हैं। अज़ीम प्रेमजी ने अपने पिताजी के आकस्मिक निधन के बाद मात्र 21 वर्ष की आयु में विप्रो की कमान संभाली, इस समय विप्रो वनस्पति तेल का उत्पादन करती थी। अज़ीम प्रेमजी ने विप्रो का विविधिकरण किया तथा कई अन्य उत्पाद लांच की। 1980 के दशक में उन्होंने विप्रो को आईटी सेक्टर से जोड़ा। वर्तमान समय में विप्रो देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनियों में से एक है।
4. किस भारतीय स्क्वाश खिलाड़ी ने 2019 सीएटल ओपन खिताब जीता?
उत्तर – रमित टंडन
भारतीय स्क्वाश खिलाड़ी रमित टंडन ने सीएटल ओपन 2019 खिताब जीता, फाइनल में उन्होंने मिस्र के मोहम्मद अल शेरबिनी को पराजित किया। यह उनके करियर का चौथा खिताब है। सीएटल ओपन प्रोफेशनल स्क्वाश एसोसिएशन चैलेंजर स्क्वाश टूर इवेंट है।
5. किस राज्य सरकार ने हाल ही में किसानों के बच्चों में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कालिया छात्र छात्रवृति योजना शुरू की?
उत्तर – ओडिशा
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने हाल हिमे क्योंझर जिले में “कालिया छात्रवृत्ति योजना” लांच की। इस योजना का लाभ “कालिया” (KALIA – Krishak Assistance for Livelihood and Income Augmentation) योजना से लाभान्वित होने वाले किसानों के बच्चों को होगा। इस छात्रवृत्ति योजना के तहत उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्रों को प्रोफेशनल शिक्षा निशुल्क उपलब्ध करवाई जायेगी। कृषकों के जिन बच्चों ने सरकारी प्रोफेशनल महाविद्यालयों में प्रवेश लिया है, वे मेरिट के आधार पर इस योजना से लाभान्वित हो सकते हैं।
6. मूल्य मॉनिटरिंग तथा शोध इकाई स्थापित करने वाला पहला राज्य कौन बना?
उत्तर – केरल
केरल मूल्य मॉनिटरिंग तथा शोध इकाई स्थापित करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। इस इकाई दावा मूल्य नियंत्रण आदेश (DPCO) द्वारा आवश्यक दवाओं के मूल्य के उल्लंघन का पता लगाया जा सकता है। पांच वर्ष पूर्व राष्ट्रीय फार्मास्यूटिकल मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (NPPA) ने राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों के लिए इस प्रकार की प्रणाली प्रस्तुत की थी।
7. एल साल्वाडोर का राष्ट्रपति चुनाव हाल ही में किसने जीता?
उत्तर – नायिब बुकेले
सैन साल्वाडोर के मेयर नायिब बुकेले ने एल साल्वाडोर का राष्ट्रपति चुनाव जीत लिया है, उन्होंने कुल डाले गये मतों में से 53% मत प्राप्त किये। वे सांचेज़ करेन का स्थान लेंगे। वे 1 जून, 2019 को कार्यभार संभालेंगे।
8. किस टेलिस्कोप ने “बेडिन 1” नामक नई छोटी आकाशगंगा की खोज की?
उत्तर – हबल स्पेस टेलिस्कोप
हाल ही में हबल अन्तरिक्ष टेलिस्कोप ने “बेडिन 1” नामक नई छोटी आकाशगंगा की खोज की। यह गोलाकार किस्म की आकाशगंगा है। इसका आकार लगभग 3,000 प्रकाश वर्ष है। यह आकाश गंगा हमारी आकाशगंगा “मिल्की वे” से हज़ार गुना धुंधली है। छोटी गोलाकार आकाशगंगाओं को छोटे आकर, कम चमक, धुल तथा पुराने सितारों की कमी से परिभाषित किया जाता है। स्थानीय समूह में इस प्रकार की 36 आकाशगंगाएं हैं।
9. INF संधि किन दो देशों से सम्बंधित है?
उत्तर – अमेरिका और रूस
रूस ने हाल ही अमेरिका द्वारा इंटरमीडिएट रेंज न्यूक्लियर फोर्सेज संधि से पीछे हटने की पुष्टि की थी। इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने घोषणा की थी कि अमेरिका, रूस के साथ की गयी तीन दशक पुरानी इंटरमीडिएट रेंज न्यूक्लियर फोर्सेज संधि से अलग होगा, इस संधि पर शीत युद्ध के दौरान हस्ताक्षर किये गये थे। अब रूस ने भी इस संधि को निलंबित कर दिया है।
इंटरमीडिएट रेंज न्यूक्लियर फोर्सेज (INF) संधि
यह शीतकाल की एक महत्वपूर्ण संधि थी, इस संधि के द्वारा 500-5000 किलोमीटर की भूमि से लांच की जाने वाली परमाणु मिसाइलों के निर्माण व परीक्षण पर प्रतिबन्ध लगाया गया था। इस संधि पर दिसम्बर, 1987 में अमेरिकी राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन तथा उनके सोवियत संघ के समकक्ष मिखाइल गोर्बाचेव ने हस्ताक्षर किये थे।
इस संधि के द्वारा सभी परमाणु तथा पारंपरिक मिसाइलों (जिनकी रेंज 500-1000 किलोमीटर तथा 1000 से 5,500 किलोमीटर है) , उनके लांचर पर प्रतिबन्ध लगाया गया था। इस संधि के द्वारा दो महाशक्तियों के बीच हथियारों के विकास की दौड़ पर रोक लगी तथा यूरोप में अमेरिका के नाटो सहयोगियों का रूसी आक्रमण से बचाव भी हुआ। इस संधि का निर्माण यूरोप में स्थायित्व लाने के लिए किया गया था।
10. अरिबम श्याम शर्मा किस राज्य से सम्बंधित हैं?
उत्तर – मणिपुर
मणिपुर के फिल्ममेकर अरिबम श्याम शर्मा ने नागरिकता संशोधन बिल, 2016 के विरोध में पद्म श्री पुरस्कार वापस करने का निर्णय लिया है।
लोकसभा में नागरिकता (संशोधन) विधेयक
• इस बिल के द्वारा बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान के प्रताड़ित हिन्दू, जैन, सिख, इसाई, बौद्ध तथा पारसी नागरिकों को भारत की नागरिकता प्रदान की जाएगी।
• यह बिल देश के सभी राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों पर लागू होगा, इस बिल के लाभार्थी व्यक्ति देश की किसी भी भाग में रह सकते हैं।
• इस बिल के द्वारा उन लोगों को काफी राहत मिलेगी जो पड़ोसी देशों से आकर गुजरात, राजस्थान, दिल्ली मध्य प्रदेश इत्यादि राज्यों में रह रहे हैं।
• रिपोर्ट के अनुसार प्रताड़ित धार्मिक अल्पसंख्यकों के लिए सरकार 31 दिसम्बर, 2014 को कट ऑफ डेट निश्चित कर सकती है।
केन्द्रीय गृह मंत्री ने आशवासन दिया है कि प्रताड़ित प्रवासियों का भार केवल असम द्वारा नहीं बल्कि पूरे देश द्वारा उठाया जायेगा। इस बिल के क्रियान्वयन के लिए राज्यों को केंद्र सरकार द्वारा पूर्ण सहयोग दिया जायेगा।
उत्तर पूर्व में इस बिल का इतना विरोध क्यों किया जा रहा है?
उत्तर-पूर्वी भारत में अप्रवासियों की समस्या काफी संवेदनशील है। चूंकि उत्तर-पूर्व के राज्यों की सीमा बांग्लादेश से लगती है, बांग्लादेश से बड़ी संख्या में अप्रवासी उत्तर-पूर्वी भारत में प्रवेश कर चुके हैं। और कई बार आप्रवासियों तथा स्थानीय लोगों में सांप्रदायिक दंगे हो चुके हैं। इसलिए उत्तर-पूर्व में बड़ी संख्या में लोग इस बिल का विरोध कर रहे हैं तथा आप्रवासियों को वापस भेजने की मांग कर रहे हैं। लोगों का मत है कि नागरिकता बिल के कारण उत्तर-पूर्व पर सामाजिक तथा आर्थिक भार पड़ेगा।

Advertisement

3 Comments on “हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 6 फरवरी, 2019”

  1. Gautam Singh says:

    Very. Nice sir

  2. Gautam Singh says:

    Very. Nice sir

  3. Gautam Singh says:

    Very. Nice sir

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *