हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 11-12 सितंबर, 2018

1. विजय शंकर, जिनका हाल ही में निधन हुआ, वे अर्थशास्त्र की किस विधा से सम्बंधित थे?
उत्तर – कृषि अर्थशास्त्र
प्रोफेसर विजय शंकर कृषि अर्थशास्त्री थे, उनका निधन राजस्थान के जयपुर में 12 सितम्बर, 2018 को हुआ था। उन्होंने राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं में कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया। वे IIM अहमदाबाद में विकास अध्ययन संस्थान के निदेशक थे। वे विश्व बैंक के कृषि व ग्रामीण विकास विभाग में वरिष्ठ सलाहकार थे। इसके अलावा वे राजस्थान योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष भी रहे हैं। उन्हें भारत सरकार द्वारा पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था।
2. ई-कॉमर्स ड्राफ्ट पालिसी के कुछ एक मुद्दों का विश्लेषण करने के लिए किसकी अध्यक्षता में सचिव पैनल का गठन किया गया है?
उत्तर – रमेश अभिषेक
भारत सरकार ने ई-कॉमर्स ड्राफ्ट पालिसी के कुछ एक मुद्दों का विश्लेषण करने के लिए रमेश अभिषेक की अध्यक्षता में सचिव पैनल का गठन किया गया है। रमेश अभिषेक औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग (DIPP) में सचिव के रूप में कार्यरत्त हैं। औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग (DIPP) ने इन्वेंटरी बेस्ड ई-कॉमर्स मॉडल में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) की सम्भावना से इनकार किया है। ई-कॉमर्स ड्राफ्ट पालिसी के अनुसार किसी ऑनलाइन रिटेलर की कंपनी अथवा मार्केटप्लेस प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से किसी वस्तु की बिक्री अथवा कीमत को प्रभावित नहीं कर सकता। इस नीट के कारण ऑनलाइन रिटेलर्स बड़े डिस्काउंट नहीं दे पाएंगे। इस ड्राफ्ट में इन्वेंटरी बेस्ड बिज़नेस टू कस्टमर ई-कॉमर्स में 49% FDI की सिफारिश की है, वर्तमान में इस प्रकार के व्यापार में FDI की व्यवस्था नहीं है, FDI केवल मार्केटप्लेस मॉडल में ही उपलब्ध है।
3. इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने अव्यवस्थित रिटेल के लिए पेमेंट नेटवर्क बनाने के लिए किस सॉफ्टवेर कंपनी के साथ सौदा किया है?
उत्तर – फाइनेंशियल सॉफ्टवेयर एंड सिस्टम्स (FSS)
इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने अव्यवस्थित रिटेल के लिए पेमेंट नेटवर्क तैयार करने के लिए फाइनेंशियल सॉफ्टवेयर एंड सिस्टम्स (FSS) के साथ सौदा किया है। FSS एक पेमेंट टेक्नोलॉजी कंपनी है तो UPI (यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफ़ेस), QR कोड, आधार तथा IPPB के माध्यम से भुगतान सम्बन्धी टेक्नोलॉजी का विकास करती है। इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की स्थापना एक सार्वजनिक कंपनी के रूप में की गयी है, यह डाक मंत्रालय के अधीन कार्य करता है। इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक बचत खाता, चालू खता, व्यापारिक भुगतान, प्रत्यक्ष लाभ स्थानांतरण तथा बिल भुगतान जैसी कई सेवाएं प्रदान करता है। ग्राहक इन सेवाओं का उपयोग माइक्रो-एटीएम, मोबाइल बैंकिंग एप्प, टेक्स्ट सन्देश तथा फ़ोन कॉल के द्वारा कर सकते हैं।
4. भारत और अमेरिका के बीच संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास “युद्ध अभ्यास 2018” का आयोजन किस राज्य में किया जायेगा?
उत्तर – उत्तराखंड
भारत और अमेरिका के बीच “युद्ध अभ्यास 2018” नामक लड़ाकू युद्ध अभ्यास का आयोजन उत्तराखंड के चौबतिया में 16 से 29 सितम्बर के बीच किया जायेगा। इस अभ्यास का आयोजन भारत और अमेरिका के बीच 2+2 वार्ता के बाद किया जायेगा।
यह “युद्ध अभ्यास” का 14वां संस्करण होगा, इसकी शुरुआत वर्ष 2004 में हुई थी। इसका आयोजन उत्तराखंड में चौबतिया में किया जायेगा। इस अभ्यास का उद्देशय दोनों देशों की सेनाओं के बीच आतंक विरोधी ऑपरेशन में दक्षता को वृद्धि करना है। इस बारे में युद्ध अभ्यास के दायरा काफी विस्तृत है। इस बार “युद्ध अभ्यास” में बटालियन स्तरीय प्रशिक्षण तथा डिवीज़न स्तरीय कमांड पोस्ट अभ्यास किया जायेगा। इस अभ्यास में दोनों देशों की ओर से लगभग 400 सैनिक हिस्सा लेंगे, पहले इसमें 200 सैनिक ही हिस्सा लेते हैं।
5. हाल ही में किस टीवी चैनल ने ‘मेगा आइकॉन्स’ नामक श्रृंखला शुरू की है?
उत्तर – नेशनल जियोग्राफिक
नेशनल जियोग्राफिक चैनल ने ‘मेगा आइकॉन्स’ नामक श्रृखला शुरू करने जा रहा है, इसकी मेजबानी अभिनेता आर. माधवन करेंगे। इस श्रृंखला में पांच प्रसिद्ध हस्तियों की सफलता की कहानियों का अवलोकन किया जायेगा। इस पांच भाग वाली श्रृंखला में भारत के पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलम, फिल्म अभिनेता व राजनेता कलम हासन, नोबेल पुरस्कार विजेता दलाई लामा, भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली और पहला महिला आईपीएस अफसर किरण बेदी के जीवन पर एपिसोड प्रसारित किये जायेंगे। प्रत्येक एपिसोड में इनमे से एक व्यक्ति की जीवनी पर रौशनी डाली जाएगी, इसमें उनके व उनके परिवार के साक्षात्कार भी प्रसारित किये जायेंगे। इन प्रसिद्ध हस्तियों के जीवन पर विशेषज्ञों द्वारा किया शोध व विश्लेषण भी प्रस्तुत किया जायेगा।
6. BARC ने हाल ही में किस परमाणु सयंत्र के अपग्रेड किये गये संस्करण को फिर से कमीशन किया?
उत्तर – अप्सरा
भाभा परमाणु अनुसन्धान केंद्र (BARC) ने हाल ही में अप्सरा परमाणु अनुसन्धान सयंत्र के नए अपग्रेड किये संस्करण को पुनः कमीशन किया।अप्सरा सयंत्र को 2009 में स्थायी रूप से बंद कर दिया गया था। इस स्वदेशी निर्मित सयंत्र में लो-एन्रिचड यूरेनियम का उपयोग किया जाता है।अप्सरा सयंत्र एशिया का पहला अनुसन्धान सयंत्र था, इसे 4 अगस्त, 1956 को BARC के ट्रोमबे कैंपस में शुरू किया गया था। इस सयंत्र के डिजाईन की संकल्पना डॉ. होमी भाभा ने 1955 में की थी। इस सयंत्र का नाम ‘अप्सरा’ तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु ने रखा था।
7. हाल ही में किस राज्य सरकार ने आवश्यक सरकारी सेवाओं की घर तक डिलीवरी की सुविधा शुरू की है?
उत्तर – दिल्ली
दिल्ली सरकार ने 40 आवश्यक सेवाओं जैसे जाति प्रमाण पत्र, विवाह प्रमाणपत्र, ड्राइविंग लाइसेंस और नए जल कनेक्शन इत्यादि सरकारी सेवाओं की डिलीवरी घर तक करने की सुविधा लांच की है। दिल्ली देश में इस प्रकार की सेवा लांच करने वाला पहला राज्य/केंद्र शासित प्रदेश बन गया है।
इस योजना के क्रियान्वयन के लिए दिल्ली सरकार ने एक मध्यस्थ एजेंसी की स्थापना तथा कॉल सेंटर की स्थापना भी की है। मोबाइल सहायक की सेवा प्राप्त करने के लिए लोगों को सेंट्रलाइज्ड नंबर पर फ़ोन करना होगा। इन मोबाइल सहायकों के पास आवश्यक वस्तुएं जैसे बायोमेट्रिक डिवाइस तथा कैमरा इत्यादि होंगे, वे किसी सेवा के लिए एप्लीकेशन भरने, फीस तथा दस्तावेज जमा करने में लोगों की सहायता करेंगे।
जिन प्रमाणपत्रों के लिए सरकारी दफ्तर जाना अनिवार्य होता है (जैसे ड्राइविंग लाइसेंस के लिए), उस परिस्थिति में लोगों को दफ्तर तक जाना पड़ेगा। परन्तु इसके लिए आवेदन पत्र इत्यादि मोबाइल सहायक की सहायता से घर पर ही भरे जा सकते हैं। इस योजना के तहत आय प्रमाण पत्र,ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड, डुप्लीकेट RC इत्यादि होम डिलीवरी के द्वारा प्राप्त किये जा सकते हैं।
8. नीति आयोग ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के लिए मॉडल अंतर्राष्ट्रीय केंद्र स्थापित करने के लिए किस कंपनी से समझौता किया?
उत्तर – इंटेल
नीति आयोग ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के लिए मॉडल अंतर्राष्ट्रीय केंद्र (Model International Center for Transformative Artificial Intelligence – ICTAI) की स्थापना करने के लिए इंटेल और टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ़ फंडामेंटल रिसर्च (TIFR) के साथ समझौता किया है। इस सहयोग का उद्देश एप्लाइड रिसर्च, नवोन्मेष और नवीन टेक्नोलॉजी के माध्यम में महत्वपूर्ण समस्याओं का समाधान करना है। ICTAI स्वास्थ्य, कृषि, स्मार्ट सिटी तथा परिवहन जैसे क्षेत्रों के लिए शोध कार्य करेगा। यह पहल नीति आयोग की नेशनल स्ट्रेटेजी फॉर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का हिस्सा है।
9. नोमेडिक एलीफैंट 2018 सैन्य युद्ध अभ्यास भारत और किस अन्य देश के बीच आयोजित किया जा रहा है?
उत्तर – मंगोलिया
नोमेडिक एलीफैंट 2018 सैन्य युद्ध अभ्यास का आयोजन भारत और मंगोलिया के बीच जा रहा है। इस युद्ध अभ्यास का आयोजन 10 से 21 सितम्बर, 2018 के बीच मंगोलिया की राजधानी उलानबातर में किया जा रहा है। यह एक वार्षिक द्विपक्षीय सैन्य अभ्यास है, इसकी शुरुआत2006 में हुई थी। इस सैन्य अभ्यास का उद्देश्य भारतीय सेना और मंगोलियाई सेना के बीच साझेदारी को बढ़ावा देना है। इससे आतंक विरोधी ऑपरेशन में दोनों देशों की सेनाओं की तकनीकी व रणनीतिक क्षमता में वृद्धि होगी। इस अभ्यास में भारत के ओर से 17 पंजाब रेजिमेंट हिस्सा ले रही है, जबकि मंगोलिया की ओर से यूनिट 084 हिस्सा ले रही है। इस अभ्यास में दोनों सेनाएं संयुक्त रूप से ड्रिल की योजना बनायेंगी तथा उसका क्रियान्वयन करेगी। इसके अतिरिक्त दोनों सेनाएं अपने अनुभव तथा कौशल को एक-दूसरे से साझा करेंगी।
10. भारत, ईरान और अफ़ग़ानिस्तान के बीच पहली बार त्रिपक्षीय बैठक का आयोजन किस शहर में किया गया?
उत्तर – काबुल
11 सितम्बर, 2018 को भारत, ईरान और अफ़ग़ानिस्तान के बीच पहली बार त्रिपक्षीय बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में चाबहार बंदरगाह परियोजना के क्रियान्वयन तथा अन्य कई मुद्दों पर चर्चा की गयी। इस बैठक में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व विदेश सचिव विजय गोखले द्वारा किया गया, जबकि ईरानी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व उप-विदेश मंत्री अब्बास अराघ्ची ने किया। इस बैठक की अध्यक्षता अफ़ग़ानिस्तान के उप-विदेश मंत्री हेक्मत खलील करज़ई ने की। इस बैठक में चाबहार बंदरगाह, आर्थिक सहयोग को मज़बूत करने, आतंकवाद के विरुद्ध सहयोग, नशीली दवाओं के विरुद्ध करवाई तथा अफ़ग़ानिस्तान में शांति प्रक्रिया जैसे मुद्दों पर चर्चा की गयी। मंत्रणा के अगले दौर के लिए बैठक का आयोजन 2019 में भारत में किया जायेगा। चाबहार बंदरगाह से भारत, ईरान और अफ़ग़ानिस्तान को व्यापारिक गतिविधियों में काफी सहूलियत होगी|

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *