हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 20 अक्टूबर, 2018
1. हाल ही में “आस्क दिशा” नामक चैटबोट को किस सरकारी कारपोरेशन ने लांच किया?
उत्तर – IRCTC
भारतीय रेलवे कैटरिंग व पर्यटन कारपोरेशन (IRCTC) ने हाल ही में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से युक्त चैटबोट “आस्क दिशा” को लांच किया है। यह चैटबोट यूजर्स के विभिन्न सवालों का जवाब दे सकता है। इस चैटबोट को इस तरह से प्रोग्राम किया गया है कि यह एक बिना मानवीय कर्मचारी की सहायता से यूजर से वार्तालाप कर सकता है। इस चैटबोट ने IRCTC की वेबसाइट में काम करना शुरू कर दिया है, बहुत जल्द इसे IRCTC रेल कनेक्ट एंड्राइड एप्प में भी डाला जायेगा।
यह IRCTC द्वारा इस प्रकार की पहली पहल है। यह चैटबोट रेलवे यात्रियों को विभिन्न सेवाओं से सम्बंधित सवालों के जवाब दे सकता है। यह चैटबोट वौइस् इनेबल्ड है और भविष्य में इसमें कई क्षेत्रीय भाषाएँ भी शामिल की जाएँगी। यूजर IRCTC की वेबसाइट पर जा कर इस चैटबोट से सवाल कर सकते हैं। जैसे ही यूजर कोई सवाल टाइप करना शुरू करता है, उसके साथ-साथ चैटबोट पर अक्सर पूछे जाने वाले सवालों के सुझाव भी आने लगते हैं। यूजर या तो उन सुझावों को चुन सकता है अथवा अपना खुद का सवाल टाइप कर के पूछ सकता है। आस्क दिशा बहुत कम समय में यूजर के सवालों का जवाब दे सकती है, इसके आने के बाद इन्क्वारी में समय की बर्बादी नहीं होगी और यह सेवा 24*7 जारी रहेगी।
2. IOC स्पोर्ट्स तथा एक्टिव सोसाइटी डेवलपमेंट ग्रांट अवार्ड 2018 किस भारतीय सामाजिक उद्यमी को प्रदान किया गया?
उत्तर – सुहैल टंडन
सामाजिक उद्यमी सुहैल टंडन को IOC स्पोर्ट्स तथा एक्टिव सोसाइटी डेवलपमेंट ग्रांट अवार्ड 2018 प्रदान किया गया। उन्हें यह पुरस्कार खेल के विकास में योगदान के लिए दिया गया है। यह पुरस्कार समारोह बूएनोस एरेस में ओलिम्पिज्म इन एक्शन फोरम में दिया गया। सुहैल टंडन प्रो सपोर्ट डेवलपमेंट के संस्थापक तथा मार्था फेरेल फाउंडेशन के कार्यकारी निर्देशक हैं। उन्होंने खेल का उपयोग युवाओं के विकास तथा असमानता व लैंगिक भेदभाव को समाप्त करने के लिए किया।
3. बीएसएनएल ने मैन्युफैक्चरिंग एक्सीलेंस के लिए “इंडस्ट्री 4.0” को बढ़ावा देने के लिए किस कंपनी के साथ समझौता किया?
उत्तर – नोकिया
भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने हाल ही में नोकिया सोल्यूशंस एंड नेटवर्क्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ नोकिया की चेन्नई फैक्ट्री में “इंडस्ट्री 4.0” को बढ़ावा देने के लिए MoU पर हस्ताक्षर किये है। यह भारत का पहला “इंडस्ट्री 4.0” प्रोजेक्ट है। इंडस्ट्री 4.0 लो लेटेंसी, उच्च विश्वसनीय नेटवर्क, रोबोटिक्स क्षमता तथा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर निर्भर करता है, इसकी सहायता से ऑटोमेशन तथा निर्माण उद्योग में डाटा एक्सचेंज के नए स्तर प्राप्त किये जा सकते हैं। इससे कार्य दक्षता में वृद्धि होती है तथा लागत कम आती है। इंडस्ट्री 4.0 में स्मार्ट मशीने, इन्टरनेट ऑफ़ थिग्न्स (IoT) तथा क्लाउड कंप्यूटिंग इत्यादि शामिल हैं।
4. हाल ही में किस राज्य की शाही लीची को विशिष्ट भौगोलिक संकेत (GI) टैग प्राप्त हुआ?
उत्तर – बिहार
हाल ही में बिहार की “शाही लीची” को विशिष्ट भौगोलिक संकेत (Geographical Indication) टैग प्राप्त हुआ। “शाही लीची” का उत्पादन मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, वैशाली, समस्तीपुर तथा बेगुसराय जिलों में किया जाता है। यह GI पंजीकरण लीची ग्रोअर्स एसोसिएशन ऑफ़ भिहार के नाम से किया गया है। बिहार में देश की कुल 40% लीची का उत्पादन किया जाता है।
GI टैग अथवा पहचान उस वस्तु अथवा उत्पाद को दिया जाता है जो कि विशिष्ट क्षेत्र का प्रतिनिधत्व करती है, अथवा किसी विशिष्ट स्थान पर ही पायी जाती है अथवा वह उसका मूल स्थान हो। GI टैग कृषि उत्पादों, प्राकृतिक वस्तुओं तथा निर्मित वस्तुओं उनकी विशिष्ट गुणवत्ता के लिए दिया जाता है। यह GI पंजीकरण 10 वर्ष के लिए वैध होता है, बाद में इसे रीन्यू करवाना पड़ता है। कुछ महत्वपूण GI टैग प्राप्त उत्पाद दार्जीलिंग चाय, तिरुपति लड्डू, कांगड़ा पेंटिंग, नागपुर संतरा तथा कश्मीर पश्मीना इत्यादि हैं।
5. “वीमेन ऑफ़ इंडिया आर्गेनिक फेस्टिवल” के 5वें संस्करण का आयोजन किस शहर में किया जायेगा?
उत्तर – नई दिल्ली
वीमेन ऑफ़ इंडिया आर्गेनिक फेस्टिवल के 5वें संस्करण का आयोजन नई दिल्ली में इंदिरा गाँधी कला केंद्र में किया जायेगा। इस फेस्टिवल का आयोजन 26 अक्टूबर से 4 नवम्बर के बीच किया जायेगा। इसका आयोजन महिला एवं बाल कल्याण मंत्रालय करेगा, इसका उद्देश्य जैविक खेती करने वाली किसानों तथा उद्यमियों को बढ़ावा देना है। इस फेस्टिवल में 500 से अधिक महिला उद्यमी भाग लेंगी।
6. “इंडियन स्पोर्ट्स – कनवर्सेशंस एंड रीफ्लेक्श्न्स” के लेखक कौन हैं?
उत्तर – विजयन बाला
“इंडियन स्पोर्ट्स – कनवर्सेशंस एंड रीफ्लेक्श्न्स” के लेखक विजयन बाला हैं, वे एक कमेंटेटर तथा क्रिकेट सांख्यिकीविद हैं। इस पुस्तक में उनके द्वारा 1971 से लिए गये प्रतिष्ठित खिलाड़ियों के साक्षात्कार का संकलन है।उन्होंने बलबीर सिंह, अभिनव बिंद्रा, सुशील कुमार, साक्षी मलिक, कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठोड़, जी.आर. विश्वनाथ, एकनाथ सोलकर, गौतम गंभीर तथा उन्मुक्त चंद जैसे खिलाड़ियों के साक्षात्कार लिए हैं।
7. सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योग पर यूरोपीय कांग्रेस के 8वें संस्करण में भारत के प्रतिनिधिमंडल की अध्यक्ष कौन थीं?
उत्तर –अल्का अरोड़ा
17 अक्टूबर, 2018 को सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योग (SME) पर यूरोपीय कांग्रेस के 8वें संस्करणकी शुरुआत पोलैंड के कोताविस में हुई, इसकी थीम “व्यापार-स्वःशासन अर्थव्यवस्था के लिए एकसाथ” है। इस सम्मेलन में विश्व भर से 50 देशों ने हिस्सा लिया। इस तीन दिवसीय इवेंट में भारत के प्रतिनिधिमंडल की अध्यक्षता सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योग की संयुक्त सचिव अल्का अरोड़ा ने की। सम्मेलन का माध्यम से भारतीय SMEs को यूरोपीय SMEs के साथ व्यापार अवसरों की प्राप्ति होगी। इस सम्मेलन के दौरान भारतीय SMEs ने अपने उत्पादों की प्रदर्शनी भी की।
8. किस भारतीय अनुसन्धान संगठन ने जल शुद्धिकरण टेक्नोलॉजी “ओनीरTM” का विकास किया है?
उत्तर – वैज्ञानिक व औद्योगिक अनुसन्धान परिषद्, इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टॉक्सिकोलॉजी
वैज्ञानिक व औद्योगिक अनुसन्धान परिषद्, इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टॉक्सिकोलॉजी (CSIR-IITR) लखनऊ ने पेयजल को शुद्ध करने के लिए “ओनीरTM” नामक टेक्नोलॉजी का विकास किया है। इस सिस्टम के द्वारा जल का लगातार उपचार किया जा सकता है तथा यह बीमारी फैलाने वाले वायरस, बैक्टीरिया, प्रोटोज़ोआ इत्यादि को नष्ट करता है। इससे स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो सकेगा। इसके द्वारा 2 पैसे प्रति लीटर की दर से स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाया जायेगा। यह ग्रामीण क्षेत्रों में काफी उपयोग सिद्ध होगा, यह सौर उर्जा से संचालित होता है।
9. भारत का कौन सा राज्य धुंए से मुक्त देश का पहला राज्य बनने वाला है?
उत्तर – केरल
केरल भारत का पहला धुंए से मुक्त राज्य बनने वाला है, केरल में लगभग सभी घरों में 100% एलपीजी की सुविधा प्राप्त हो रही है। इससे लकड़ी से जलने वाले चूल्हे के कारण होने वाले प्रदूषण में भी काफी कमी हुई है। गावों में एलपीजी शुरू करने के कारण लगभग 25 लाख पेड़ भी बच गये। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत केरल के लगभग सभी गावों तथा शहरों में एलपीजी की उपलब्धता में वृद्धि हुई है। केरल में एलपीजी कनेक्शन का 50% इंडियन आयल के पास है, जबकि शेष HPCL तथा BPCL के पास है। इंडियन आयल केरल में CNG तथा अन्य हरित इंधन उपलब्ध करवाने की तैयारी कर रहा है, इसके साथ-साथ इंडियन आयल पाइप्ड एलपीजी की आपूर्ति शुरू करने की योजना बना रहा है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा गरीबी रेखा से नीचे जीवन बसर करने वाली व्यस्क महिला को 1600 रुपये की वित्तीय सहायता के साथ डिपाजिट-मुक्त एलपीजी कनेक्शन प्रदान किया जाता है।
10. हृदयनाथ पुरस्कार 2018 लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार किसे प्रदान किया जा रहा है?
उत्तर – खय्याम
संगीतकार, लेखक तथा राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता संगीत निर्देशक मोहम्मद ज़हूर खय्याम हाशमी ने 2018 हृदयनाथ लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड जीता। उन्हें यह पुरस्कार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस द्वारा मुंबई में प्रदान किया जायेगा। इस वर्ष यह पुरस्कार हृदयनाथ मंगेशकर के 81वें जन्मदिन पर आयोजित किया जायेगा।
खय्याम ने अपना करियर 1943 में 17 वर्ष की आयु में लुधियाना से शुरू किया था। बाद में उन्होंने संगीत निर्देशकों “शर्माजी-वर्माजी” के मिलकर “हीर रांझा” (1948) फिल्म के लिए काम किया। उन्होंने “फुटपाथ” (1953), “बीवी” तथा “फिर सुबह होगी” (1958) जैसी फिल्मों में भी कार्य किया। 1961 में आई “शोला और शबनम” फिल्म से संगीत निर्देशक के रूप में उनको काफी दृढ़ता मिली। इसके बाद उन्होंने “मोहब्बत इसको कहते हैं” (1965), “आखरी ख़त” (1966), “कभी कभी” (1976), “त्रिशूल” (1978), “नूरी” (1979), “थोड़ी सी बेवफाई” (1980), “दर्द” तथा “अहिस्ता” (1981), “दिल आखिर दिल है” तथा “बाज़ार” (1982) तथा “रज़िया सुल्तान” (1983) जैसी फिल्मों के लिए संगीत दिया। 1981 में उन्होंने उमराव जान फिल्म के लिए काफी संगीत दिया, यह फिल्म उनकी सबसे सफल फिल्मों में से रही, इस फिल्म के लिए उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार तथा फिल्मफेयर अवार्ड भी प्रदान किया गया।
good
Super
Super questions
Super
very good