हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 4 नवम्बर, 2018
1. सिमोन बाइल्स हाल ही में सुर्ख़ियों में रहीं हैं, वे किस देश से हैं?
उत्तर – अमेरिका
सिमोन बाइल्स अमेरिकी जिमनास्ट हैं, वे हाल ही में वर्ल्ड चैंपियनशिप में 13 स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली जिमनास्ट बनी। उन्होंने हाल ही में क़तर के दोहा में व्यक्तिगत वोल्ट स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता । इसके साथ ही उन्होंने बेलारूस के पुरुष जिमनास्ट विताली शेर्बो के 1996 के रिकॉर्ड को तोड़ा।
2. भारतीय तटरक्षक बल ने हाल ही में किस गश्ती जहाज़ को लांच किया?
उत्तर – ICGS वाराह
भारतीय तटरक्षक बल ने गश्ती जहाज़ ICGS वाराह लांच किया। यह एक ऑफशोर पट्रोल वेसल (OPV) है, इसे चेन्नई के L&T कट्टुपल्ली शिपयार्ड में लांच किया गया। यह 98 M OPV श्रेणी का चौथा गश्ती वेसल है। इसका निर्माण लार्सेन एंड टुब्रो द्वारा स्वदेशी रूप से निर्मित किया गया है।
इस वेसल में एडवांस्ड नेविगेशन तथा संचार उपकरण, सेंसर तथा मशीनरी का उपयोग किया गया था इसमें 30 मिमी तथा दो 12.7 मिमी गन का उपयोग किया गया है। इसकी अधिकतम गति 26 नॉट है। इसमें इंटीग्रेटेड ब्रिज सिस्टम, ऑटोमेटेड पॉवर मैनेजमेंट, इंटीग्रेटेड प्लेटफार्म मैनेजमेंट स्य्स्तेम्ताथा हाई पॉवर एक्सटर्नल फायर फाइटिंग सिस्टम का उपयोग किया गया है।
3. संयुक्त राष्ट्र द्वारा विश्व नगर दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर – 31 अक्टूबर
31 अक्टूबर को विश्व भर में विश्व नगर दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसका उद्देश्य बढती हुई जनसँख्या तथा समस्याओं के बीच नियोजित तथा सतत शहरी जीवन के लिए कार्य करना है। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य वैश्विक शहरीकरण तथा शहरीकरण की चुनौतियों के लिए देशों के बीच सहयोग को बढ़ावा देना तथा सतत शहरी विकास में योगदान देना है। वैश्विक तौर पर “विश्व नगर दिवस 2018” को यूनाइटेड किंगडम के लिवरपूल में मनाया गया। विश्व नगर दिवस की स्थापना संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा दिसम्बर, 2013 में प्रस्ताव 68/239 द्वारा की गयी थी। इस दिवस की सामान्य थीम “बेहतर शहर, बेहतर जीवन है”।
4. जापान ने हाल ही में भारत की किस पनबिजली परियोजना के लिए 1817 करोड़ रुपये के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किये?
उत्तर – तुरगा पनबिजली परियोजना
भारत और जापान ने हाल ही में तुरगा पनबिजली परियोजना के लिए 1817 करोड़ रुपये के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किये। इस ऋण राशि का उपयोग तुरगा पंपडस्टोरेज (I) पनबिजली परियोजना के लिए किया जायेगा। इस परियोजना के पूरा के होने के बाद पश्चिम बंगाल के औद्योगिक विकास तथा जीवन-यापन स्तर में सुधार होगा।
इस ऋण समझौते पर भारत सरकार की ओर से केन्द्रीय वित्त मंत्रालय तथा जापान की ओर से जापान अंतर्राष्ट्रीय सहयोग एजेंसी (JICA) के मुख्य प्रतिनिधि कात्सुओ मात्सुमोतो ने हस्ताक्षर किये। इस परियोजना का उद्देश्य विद्युत् मांग को पूरा करना है। इस परियोजना से औद्योगिक गतिविधियों में तेज़ी आएगी।
5. हाल ही में भारत-अमेरिका के बीच बौद्धिक सम्पदा पर वार्ता किस शहर में संपन्न हुई?
उत्तर – नई दिल्ली
भारत और अमेरिका के बीच बौद्धिक सम्पदा पर पहली वार्ता का आयोजन नई दिल्ली में किया गया। इस वार्ता को अमेरिकी चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के वैश्विक नवोन्मेष नीति केंद्र (GIPC) तथा भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (फिक्की) द्वारा अमेरिका-भारत व्यापार परिषद् (USIBC) के साथ मिलकर लांच किया गया। इस वार्ता का आयोजन वर्ष अमेरिका व भारत में बारी-बारी से किया जायेगा।
इस वार्ता का उद्देश्य बौद्धिक सम्पदा के क्षेत्र में समाधान ढूंढना तथा तकनीकी ज्ञान व विशेषज्ञता को दोनों देशों के बीच साझा करना है। इसके द्वारा दोनों देशों के विशेषज्ञों को बौद्धिक सम्पदा फ्रेमवर्क विकसित करने में सहायता होगी। इस वार्ता में संयुक्त अवसरों व चुनौतियों पर चर्चा की गयी, इस वार्ता के मुख्य बिंदु पेटेंट फिलिंग, नियामक परिदृश्य, कॉपीराइट उल्लंघन, तकनीक स्थानांतरण व क्रियान्वयन इत्यादि थे। इसके सुझावों को दोनों देशों की सरकारों के साथ साझा किया जायेगा, इससे दोनों देशों के बीच बौद्धिक संपदा नीति के सम्बन्ध में सहयोग को मजबूती मिलेगी।
6. विश्व महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2018 का ब्रांड एम्बेसडर किसे चुना गया?
उत्तर – मैरी कोम
पांच बार की विश्व चैंपियन मैरी कोम को विश्व महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप के 10वें संस्करण का ब्रांड एम्बेसडर चुना गया है। इस बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन नई दिल्ली के इंदिरा गाँधी स्टेडियम में 15 से 24 नवम्बर के बीच किया जायेगा। इस बॉक्सिंग चैंपियनशिप में 10 देशों के 300 बॉक्सर 10 भार वर्गों में हिस्सा लेंगे। इसमें कई ओलिंपिक मेडलिस्ट, विश्व तथा यूरोपियन चैंपियन भी हिस्सा लेंगे।
7. भारतीय अंतर्राष्ट्रीय चेरी ब्लॉसम (IICB) फेस्टिवल 2018 का आयोजन किस शहर में किया जायेगा?
उत्तर – शिलॉंग
भारतीय अंतर्राष्ट्रीय चेरी ब्लॉसम (IICB) फेस्टिवल 2018 का आयोजन मेघालय की राजधानी शिलोंग में किया जायेगा। इसका आयोजना 14 से 17 नवम्बर के बीच किया जायेगा। यह विश्व का एकमात्र पतझड़कालीन चेरी ब्लॉसम फेस्टिवल है। इस फेस्टिवल में पर्यटक फैशन शो, रॉक कॉन्सर्ट, सौन्दर्य प्रतियोगिता तथा अमेचर गोल्फ में हिस्सा ले सकते हैं। इस फेस्टिवल में स्थानीय भोजन, कला तथा हस्तशिल्प इत्यादि के स्टाल लगाये जायेंगे। इस फेस्टिवल में भारतीय में जापानी दूतावास की सहायता से जापानी भोजन का पवेलियन भी स्थापित किया जायेगा। इस फेस्टिवल में विश्व भर से 1 लाख पर्यटकों के आने की उम्मीद लगायी जा रही है।
8. ओला मोबिलिटी इंस्टिट्यूट के “इज़ ऑफ़ मूविंग इंडेक्स 2018” में सार्वजनिक परिवहन में किस शहर को पहला स्थान मिला?
उत्तर – कलकत्ता
भारत के पहले “इज़ ऑफ़ मूविंग” सूचकांक में सार्वजनिक परिवहन में कलकत्ता को पहला स्थान प्राप्त हुआ। इस सूचकांक में शहरों को सार्वजनिक परिवहन की स्वच्छता तथा मितव्ययिता के आधार पर रैंकिंग दी दई है। इस सूचकांक में दिल्ली को दूसरा तथा चेन्नई को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। इस सूचकांक को ऑनलाइन टैक्सी सेवा प्रदान करने वाले कंपनी ओला के मोबिलिटी इंस्टिट्यूट द्वारा तैयार किया गया है, इसे हाल ही में केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने जारी किया। इस सूचकांक को तैयार करने के लिए 20 शहरों के 43,000 से अधिक लोगों की राय ली गयी है।
9. रोम फिल्म फेस्टिवल 2018 में भारत की एकमात्र प्रविष्ठी कौन सी है?
उत्तर – मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर
रोम फिल्म फेस्टिवल 2018 में भारत की एक मात्र प्रविष्टि “मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर” थी। यह फिल्म मुंबई की एक बस्ती में रहने वाले चार बच्चों पर आधारित है। उन चार बच्चों में से एक बच्चा अपनी माँ के लिए शौचालय का निर्माण करवाना चाहता है और इसके लिए वह प्रधानमंत्री से अपील करता है। इस फिल्म फेस्टिवल में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का प्रतिनिधित्व सूचना व प्रसारण मंत्रालय के संयुक्त सचिव अशोक कुमार परमार ने किया।
10. संविधान के किस अनुच्छेद के तहत राष्ट्रपति द्वारा सर्वोच्च न्यायालय के न्यायधीशों की नियुक्ति की जाती है?
उत्तर – अनुच्छेद 124
संविधान के अनुच्छेद 124 के तहत राष्ट्रपति द्वारा सर्वोच्च न्यायालय के न्यायधीशों की नियुक्ति की जाती है। हाल ही में राष्ट्रपति ने सर्वोच्च न्यायालय में चार नए न्यायधीशों की नियुक्ति की। इन चारों न्यायधीशों को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अनुच्छेद 124 के तहत सर्वोच्च न्यायालय कॉलेजियम की सिफारिश पर की, इस कॉलेजियम में मुख्य न्यायधीश रंजन गोगोई, जस्टिस मदन लोकुर, जस्टिस कुरियन जोसेफ, जस्टिस ए.के. सिकरी तथा जस्टिस एस.ए. बोबडे शामिल हैं। इस नियुक्ति के साथ सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की संख्या बढ़कर 28 हो गयी है। सर्वोच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की अधिकतम संख्या 31 है। इससे पहले जस्टिस गुप्ता मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश, जस्टिस रस्तोगी त्रिपुरा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायधीश, जस्टिस शाह पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायधीश तथा जस्टिस रेड्डी गुजरात उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायधीश थे।
thanks
Good
Super