अंडाशय तथा वक्ष कैंसर का पता लगाने के लिए किस IIT ने नयी तकनीक का विकास किया है?
उत्तर – IIT रुड़की
IIT रूड़की के अनुसंधानकर्ताओं ने अंडाशय तथा वक्ष कैंसर का पता लगाने के लिए नयी तकनीक विकसित की है। इस नयी तकनीक में थूक का अध्ययन करके अंडाशय तथा वक्ष कैंसर का पता लगाया जा सकता है। यह खोज प्रोफेसर किरण अम्बातीपुड़ी के नेतृत्व में बायोटेक्नोलॉजी विभाग द्वारा की गयी है।