किस भारतीय संस्थान ने बैंकिंग तथा वित्त सेक्टर के लिए 5G लैब लांच की है?
उत्तर – IDRBT
भारतीय रिज़र्व बैंक के अंग इंस्टिट्यूट फॉर डेवलपमेंट एंड रिसर्च इन बैंकिंग टेक्नोलॉजी (IDRBT) ने बैंकिंग तथा वित्त सेक्टर के लिए 5G लैब लांच की है। इससे पॉइंट ऑफ़ सेल (PoS) मशीन जैसी कई तकनीकों के कार्य में कुशलता आएगी। PoS मशीन में अभी भी 2G का उपयोग किया जाता है। यह संसथान बैंक, सरकार तथा वित्तीय संस्थानों के साथ मिलकर कार्य करेगा।