किस देश ने हाल ही में रावण-1 नामक अपना प्रथम उपग्रह लांच किया है?

उत्तर – श्रीलंका
हाल ही में श्रीलंका के पहले उपग्रह रावण-1 को वर्जिनिया में नासा की फ्लाइट फैसिलिटी से अन्तरिक्ष में लांच किया गया।
रावण-1
• रावण-1 का भार 1.05 किलोग्राम है, इसका आकार 1000 क्यूबिक सेंटीमीटर है।
• इस उपग्रह का न्यूनतम जीवनकाल लगभग डेढ़ वर्ष है, परन्तु इस उपग्रह के पांच वर्ष तक सक्रिय रहने की उम्मीद जताई गयी है।
• रावण-1 उपग्रह का विकास जापान में क्यूशू इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी में दो श्रीलंकाई अनुसन्धान इंजीनियरों द्वारा किया गया है।
• इस उपग्रह का उद्देश्य श्रीलंका तथा इसके पड़ोसी देशों के चित्र लेना है।
• रावण-1 उपग्रह पृथ्वी से 400 किलोमीटर की ऊंचाई पर परिक्रमा करेगा।
• रावण-1 के लांच के साथ श्रीलंका का प्रवेश भी वैश्विक अन्तरिक्ष युग में हो गया है।

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *