अंतर्राष्ट्रीय फ्लीट रिव्यू में कौन से भारतीय पोत हिस्सा ले रहे हैं?
उत्तर – आईएनएस कोलकाता तथा आईएनएस शक्ति
अंतर्राष्ट्रीय फ्लीट रिव्यू 2019 में दो भारतीय पोत – स्टील्थ गाइडेड मिसाइल डिस्ट्रॉयर आईएनएस कोलकाता तथा आईएनएस शक्ति हिस्सा ले रहे हैं। इसका आयोजन चीन के किंगदाओ में 23 अप्रैल, 2019 को किया जाएगा। यह नौसैनिक पोत, एयरक्राफ्ट तथा पनडुब्बियों की परेड है। इसके द्वारा देश अपनी पोत निर्माण क्षमता का प्रदर्शन कर सकते हैं।