किस केन्द्रीय मंत्रालय ने CSIR के साथ अनुसन्धान तथा शिक्षा के लिए MoU पर हस्ताक्षर किये हैं?
उत्तर – आयुष मंत्रालय
आयुष मंत्रालय तथा वैज्ञानिक व औद्योगिक अनुसन्धान परिषद् (CSIR) ने अनुसन्धान तथा शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग के लिए MoU पर हस्ताक्षर किये।
मुख्य बिंदु
इस MoU के तहत दोनों संगठन निम्नलिखित कार्य के लिए सहयोग करेंगे :
- मूलभूत अनुसन्धान
- आयुष से सम्बंधित निदान उपकरण, माइक्रोबायोम लिंकिंग, बहु-औषधीय फार्मूलेशन तथा मानकीकरण।
- भारतीय औषधि पद्धति के साथ आधुनिक वैज्ञानिक पद्धतियों का एकीकरण।
- भारतीय चिकित्सा पद्धति से सम्बंधित प्राचीन ज्ञान के संरक्षण के लिए सहयोग।
- आयुर्वेद, सिद्ध तथा यूनानी में अंतर्राष्ट्रीय मानकीकृत शब्दावली का विकास।
आयुष
भारत में प्राकृतिक चिकित्सा का इतिहास काफी पुराना है, भारत में 5000 वर्षों से भी अधिक समय से प्राकृतिक व वैज्ञानिक चिकित्सा प्रणाली का उपयोग किया जाता रहा है। आयुष का पूर्ण संस्करण आयुर्वेद, योग, नेचुरोपैथी, यूनानी, सिद्ध और होमियोपैथी है (AYUSH : Ayurveda, Yoga and Naturopathy, Unani, Siddha and Homoeopathy)।