टॉप इंडिविजुअल फॉर पेटेंट्स एंड कमर्शियलाइजेशन श्रेणी में किस व्यक्ति ने नेशनल इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी अवार्ड 2019 जीता?
उत्तर – बैनी एंटनी
टॉप इंडिविजुअल फॉर पेटेंट्स एंड कमर्शियलाइजेशन श्रेणी में बैनी एंटनी ने नेशनल इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी अवार्ड 2019 जीता। बैनी एंटनी कोच्ची बेस्ड अर्जुन नेचुरल लिमिटेड के सह-संस्थापक हैं। बैनी एंटनी को भारतीय बौद्धिक सम्पदा कार्यालय तथा विश्व बौद्धिक सम्पदा संगठन द्वारा “WIPO मैडल फॉर इन्वेन्टर्स” पुरस्कार भी संयुक्त रूप से प्रदान किया गया। यह पुरस्कार इन्नोवेटर्स, संगठनों तथा कंपनियों को पेटेंट, डिजाईन, ट्रेडमार्क तथा भौगोलिक संकेत के क्षेत्र में प्रदान किया जाता है। बैनी एंटनी हल्दी एक्सट्रेक्ट फार्मूलेशन “BCM-95” के आविष्कारक हैं।