हाल ही में किस देश ने आधुनिक दासता नवोन्मेष फण्ड में 4 मिलियन पौंड के सहयोग के लिए प्रतिबद्धता ज़ाहिर की है?
उत्तर – ब्रिटेन
आधुनिक दासता नवोन्मेष फण्ड (MSIF) के द्वारा आधुनिक दासता को रोकने के नवोन्मेषी तरीकों पर कार्य किया जाता है। हाल ही में ब्रिटेन ने इस फण्ड के लिए 4 मिलियन डॉलर देने के लिए प्रतिबद्धता ज़ाहिर की है। MSIF इस राशि को 6 संगठनों : Anti-Slavery International, United Nations University, Stronger Together, The Freedom Fund, Retrak तथा Ethical Initiative (ETI) में वितरित की जायेगी। इस फंडिंग का उपयोग दक्षिण अफ्रीका में आधुनिक दासता पर कार्यशालाओं के लिए किया जाएगा। इसके अलावा भारत में आधुनिक दासता के लिए सर्वाइवर की स्थिति सुधारने पर भी इस धन राशि का उपयोग किया जाएगा। इस फंडिंग से एक ऑनलाइन डाटा हब भी विकसित किया जायेगा। 2016 में MSIF ने नाइजीरिया, फिलीपींस तथा वियतनाम में जागरूकता अभियान के लिए 6 मिलियन पौंड दिए थे।