अब्दुल हलिम जाफर खान किस संगीत यंत्र के प्रसिद्ध संगीतकार थे?
अब्दुल हलिम जाफर खान जाने-माने सितार संगीतकार थे| ये ‘सितार त्रयी’ के कलाकार थे, जिसमे उस्ताद विलायत खान और पंडित रविशंकर भी शामिल थे इन्हें पद्म भूषण, पद्मश्री और संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया था| इन्हें इंदिरा गाँधी विश्वविद्यालय में डिलीट की उपाधि से भी सम्मानित किया जा चुका है|