नक्श लायलपुरी कौन थे?
नक्श लायलपुरी मशहूर गीतकार और शायर थे| उन्होंने ‘नन्हामुन्ना राही हूं’, ‘मेरे देश की धरती’ जैसे देशभक्ति और ‘जिंदगी की ना टूटे लड़ी’, ‘तुझ संग प्रीत लगाई सजना’ जैसे रोमांटिक गीत लिखे थे| उनका जन्म पंजाब के लायलपुर (जो की अब पाकिस्तान) में हुआ था।