‘टाइगर एंड टर्टल : मैजिक माउंटेन’ कहाँ पर स्थित है?
जर्मनी के पश्चिमी शहर डुइसबर्ग में स्कल्पचर ‘टाइगर एंड टर्टल : मैजिक माउंटेन’ स्थित है| हीक मटर और उलरिच गेंथ का 21 मीटर ऊँचा यह स्कल्पचर जर्मनी का सबसे बड़ा स्कल्पचर है| इसे बनाने में 20 लाख यूरो की लागत आई थी| इसको जिंक, तीन और स्टील से बनाया गया है|