चुनाव आयोग का गठन कब किया गया था?
चुनाव आयोग का गठन 1950 में सविंधान की धारा 324 के अंतर्गत किया गया था| इसका मुख्य कार्य स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराना है| इसके तहत उसे निर्वाचन क्षेत्रों का निर्धारण करना, मतदाता सूची तैयार करना, राजनीतिक दलों को मान्यता और चुनाव चिह्न देना, नामांकन पत्रों की जांच करना, उम्मीदवारों के चुनाव खर्च की जांच करना होता है। उसके काम में कार्यपालिका का कोई हस्तक्षेप नहीं होता। जबकि, आयोग को यह अधिकार है कि वह सरकार को ऐसे काम करने या घोषणाएं करने से रोक दे, जिससे मतदाता प्रभावित हो सकते हों। भारत के पहले चुनाव आयुक्त सुकुमार सेन थे। अक्टूबर 1989 तक सिर्फ एक ही चुनाव आयुक्त हुआ करते थे। पर अब आयोग तीन सदस्यीय होता है।