ट्रेन टू पाकिस्तान उपन्यास के लेखक कौन है?

ट्रेन टू पाकिस्तान उपन्यास के लेखक सुप्रसिद्ध अंग्रेजी उपन्यासकार खुशवंत सिंह थे| इस उपन्यास में पंजाब के एक कल्पित गांव ‘मनु माजरा’ की कहानी का वर्णन किया गया है| यह गाँव भारत-पाक सीमा के क़रीब स्थित है यहाँ सदियों से मुसलमान और सिख मिल-जुल कर रह रहे हैं। लेकिन देश के विभाजन के समय स्थितियाँ बदल जाती हैं और लोग एक-दूसरे के ख़ून के प्यासे हो जाते हैं। खुशवंत सिंह को अमेरिका के ग्रोव प्रेस पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है|

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *