फुटबॉल क्लब रियाल मैड्रिड की स्थापना कब की गई थी?
मशहूर फुटबॉल क्लब रियाल मैड्रिड की स्थापना 1902 में की गई थी| 1920 में तत्कालीन राजा किंग अल्फांसो के इससे जुड़ते ही इसका नाम बदल दिया। स्पेनिश भाषा में रियाल का मतलब रॉयल यानी शाही होता है। वर्तमान में यह क्लब दुनिया का सबसे अमीर फुटबॉल क्लब है।