सुपरसोनिक इंटरसेप्टर क्या है?
सुपरसोनिक इंटरसेप्टर भारत में निर्मित एक मिसाइल है| यह मिसाइल कम ऊंचाई में पर आ रही किसी भी बैलिस्टिक शत्रु मिसाइल को नष्ट करने की क्षमता है| यह इंटरसेप्टर 7.5 मीटर लंबी एक चरणीय ठोस रॉकेट प्रणोदक निदेर्शित मिसाइल है, जिसमे एक नौवहन प्रणाली, एक अत्याधुनिक कंप्यूटर और अक इलेक्ट्रो मकैनिकल एक्टिवेटर लगा हुआ है|