छोटे श्रिम्प जीवाश्म का नाम किसके नाम पर रखा गया है?

छोटे श्रिम्प जीवाश्म का नाम प्रसिद्ध प्रकृति विज्ञानी सर डेविड एटनबरो के नाम पर रखा गया है| यह जीवाश्म लंबे समय से ज्वालामुखी चट्टानों में संरक्षित था| सर डेविड एटनबरो को अपने कार्यक्रमों के सभी संस्करणों ब्लैक एंड व्हाइट, कलर, एचडी एवं 3डी के लिए बाफ्टा पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है| अब तक लगभग 15 जीवित एवं मृत प्रजातियों का नाम इनके नाम पर रखा जा चुका है|

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *