चीन के किस शहर में स्काईवॉक स्थित है?
चीन के चोंगक्विंग शहर में स्काईवॉक स्थित है| शीशे से बना यह स्काईवॉक अपनी शैली का सबसे लंबा स्काईवॉक है। इसे करीब 300 मीटर की ऊंचाई पर अंग्रेजी के शेप में बनाया गया है। दुनिया में इस तरह का स्काईवॉक अमेरिका के कोलोराडो में स्थित है । इस स्काईवॉक की लंबाई सिर्फ 21 मीटर है।