“राष्ट्रपुरुष चंद्रशेखर” पुस्तक के लेखक कौन है?
“राष्ट्रपुरुष चंद्रशेखर” पुस्तक के लेखक समाजवादी पार्टी के नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यमंत्री यशवंत सिंह है| यह पुस्तक पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर सिंह के विचारों एवं कृत्यों पर केन्द्रित है| इस पुस्तक में उन कवियों, पत्रकारों, राजनीतिज्ञों, विचारकों तथा उन सभी परिचित-अपरिचित लोगों के दर्जनों आलेख है, चंद्रशेखर सिंह से किसी न किसी रूप से जुड़े हुए थे|