विश्व हिमोफिलिया दिवस कब मनाया जाता है?
विश्व हिमोफिलिया दिवस 17 अप्रैल को मनाया जाता है| यह दिवस हीमोफ़ीलिया रोग और रक्त बहने संबंधी अन्य बीमारियों के प्रति लोगों में जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से मनाया जाता है| हीमोफ़ीलिया रक्त से जुड़ी एक ख़तरनाक और जानलेवा बीमारी है। इस बीमारी में चोट लगने या किसी अन्य वजह से रक्त बहना शुरू होने पर बन्द नहीं होता, जिस कारण यह जानलेवा सिद्ध हो सकती है|