विश्व का पहला दैनिक अख़बार कहाँ पर प्रकाशित किया गया था?
विश्व का पहला दैनिक अख़बार ‘जोबो’ 1557 में कोरिया में प्रकाशित किया गया था| जोबो अख़बार की पांच प्रतियां 6, 15, 19, 23 और 24 नवंबर 1557 को प्रकाशित की गई थी। इसमें जोसियन राजवंश के क्रूर शासन की कहानियां भी प्रकाशित की गई थीं, जिन्हें कोरियाई भाषा में सिलोक कहा जाता था। जोबो अख़बार में मौसम, घटनाएं एवं राजमहल में नई नियुक्तियों की जानकारियां भी प्रकाशित की जाती थीं।