विश्व बौद्धिक दिवस कब मनाया जाता है?
विश्व बौद्धिक दिवस प्रतिवर्ष 26 अप्रैल को मनाया जाता है| यह दिवस नवाचार और रचनात्मक को बढ़ावा देने में बौद्धिक अधिकारों (पेटेंट, ट्रेडमार्क, औधोगिक डिज़ाइन, कॉपीराइट) की भूमिका के बारे में जागरूकता फ़ैलाने के उद्देश्य से मनाया जाता है| इस वर्ष विश्व बौद्धिक दिवस का विषय “इनोवेशन-इम्प्रूविंग लाइव्स (Innovation-Improving Lives) रखा गया है|