थियानमेन चौक कहाँ पर स्थित है?
थियानमेन चौक बीजिंग में स्थित है| थियानमेन चौक पर चीनी सेना द्वारा 3 जून 1989 में कार्रवाई की गई थी| क्योकिं छात्रों ने थियानमेन चौक पर कब्जा करके वहां पर ‘प्रजातंत्र की मूर्ति’ स्थापित कर दी थी| बीजिंग की सरकार ने छात्रों को हटाने के लिए पहले मार्शल लॉ लगाया गया था| लेकिन जब छात्र वहां से नही हटे तो बीजिंग की सेना कार्रवाई में गोलियां चलाई, जिसमें 2600 छात्र मारे गये थे|