“हू हैज सीन द विंड” पुस्तक के लेखक कौन है?

“हू हैज सीन द विंड” पुस्तक के लेखक डब्ल्यू ओ मिशेल है| इस पुस्तक को चार खंडो में विभाजित किया गया है, जिसमें ब्रायन ओ कॉनल के 1930 के दशक में बारें में बताया गया है| इस पुस्तक में ब्रायन के संघर्षपूर्ण जीवन तथा जीवन से संबंधित दिक्कतों को दर्शाया गया है| मिशेल ने इस पुस्तक का टाइटल क्रिस्टीना रोसेटी की कविता से प्रेरित होकर लिखा था| वर्तमान में इस पुस्तक को कनाडा के विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों में पढाया जा रहा है|

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *