हिस्ट्रोरिक फुटबॉल मैच कहाँ पर खेला जाता है?
हिस्ट्रोरिक फुटबॉल इटली में खेला जाता है| इस खेल की शुरुआत 16वीं शताब्दी में हुई थी| हिस्ट्रोरिक फुटबॉल मैच प्रतिवर्ष जून में खेला जाता है| यह एक बेहद हिंसक फुटबॉल मैच होता है| इस खेल में दोनों टीमों में 27 खिलाडी होते है, जो रेट के मैदान पर 50 मिनट तक बिना रुके लगातार खेलते रहते है|