अन्तराष्ट्रीय एल्बिनिज्म (धवलता) दिवस कब मनाया जाता है?
अन्तराष्ट्रीय एल्बिनिज्म (धवलता) दिवस प्रतिवर्ष 13 जून को मनाया जाता है| एल्बिनिज्म एक दुर्लभ और गैर संक्रामक, अनुवांशिक रूप से जन्म के समय मौजूद रहने वाला विकार है| इस बीमारी में पीड़ित व्यक्ति अधिकतर द्दष्टहीन होते है तथा इन्हें त्वचा कैंसर होने का भी खतरा होता है| यह दिवस धवलता के शिकार लोगों से विश्व में होने वाले भेदभाव के विरुद्ध जागरूकता फ़ैलाने के उद्देश्य से मनाया जाता है|