बृहदीस्वर मंदिर कहाँ पर स्थित है?
बृहदीस्वर मंदिर तमिलनाडु के तंजावुर में स्थित है| इस मंदिर का निर्माण चोला रजा राजराज चोल ने करवाया था| इस मंदिर के दो तरफ खाई है और एक ओर अनाईकट नदी बहती है। इस मंदिर में गर्भगृह के ऊपर 216 फुट ऊंची मीनार है। मीनार के ऊपर कांसे का स्तूप है। मंदिर की दीवारों पर चोल और नायक काल के चित्र बने हैं जो अजंता की गुफाओं की याद दिलाते हैं। मंदिर के अंदर नंदी बैल की12 फिट ऊंची विशालकाय प्रतिमा स्थित है। इस मंदिर में मुख्य रूप से तीन उत्सव – मसी माह (फरवरी-मार्च) में शिवरात्रि, पुरत्तसी (सितंबर-अक्टूबर) में नवरात्रि और ऐपस्सी (नवंबर-दिसंबर) में राजराजन उत्सव मनाये जाते है।