बेन्फ नेशनल पार्क कहाँ पर स्थित है?
बेन्फ नेशनल पार्क कनाडा में स्थित है| इस नेशनल पार्क को 1885 में स्थापित किया गया था| यह पहाड़ी क्षेत्र में 6,641 किलोमीटर तक फैला हुआ है| इस नेशनल पार्क में दुलर्भ प्रजाति के भालू अत्यधिक मात्रा में पायें जाते है| हाल ही में यहाँ पर फोटोग्राफी प्रतिबंधित की गई है|