भारत का सबसे बड़ा एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) टॉवर कहाँ है?
भारत का सबसे बड़ा एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) टॉवर दिल्ली में है| यह टॉवर क़ुतुब मीनार से भी 40 फीसदी अधिक बड़ा है| यह 102 मीटर ऊँचा है| ऊंचाई के मामलें में इस टॉवर का विश्व में 7वां स्थान है| इसके ऊपरी हिस्से में बने विजुअल टॉवर में 21 एटीसी नियंत्रक तथा निचले तल पर स्थित कंट्रोल रूम में विमान संचालन करने वाले 12 ग्राउंड कंट्रोलर के बैठने की व्यवस्था है| वर्तमान में विश्व का सबसे ऊँचा एटीसी टॉवर बैंकॉक के सुवर्नभूमि एयरपोर्ट है| इसकी ऊंचाई 132.2 मीटर है|