पलावन आइलैंड कहाँ पर स्थित है?
पलावन आइलैंड फिलीपिंस में स्थित है| इसकी खोज 1890 में पहाड़ों का अध्ययन करने वाली अमेरिकी एक्सप्लोरर टीम ने की थी। लोग इसे अब न्यू पैराडाइज़ के नाम से जानते हैं, क्योंकि यहां पर क्रिस्टल क्लीयर पानी में कोरल स्पष्ट नजर आती है, इन्हें देखने के लिए नौकायन किया जाता है।