‘आई डू वॉट आई डू: ऑन रिफॉर्म , रेटोरिक एंड रेसोल्व’ पुस्तक के लेखक कौन है?
‘आई डू वॉट आई डू: ऑन रिफॉर्म , रेटोरिक एंड रेसोल्व’ पुस्तक के लेखक भारतीय रिज़र्व बैंक के पूर्व और चर्चित गवर्नर रघुराम राजन है| यह पुस्तक रघुराम राजन के आलेखों तथा भाषणों पर आधारित है| इस पुस्तक में सहिष्णुता तथा राजनितिक आजादी तथा संपन्नता के बीच संबंध जैसे मुद्दों का वर्णन किया गया है|