अमेरिका में कार हादसे में पहली मौत कब हुई थी?
अमेरिका में कार हादसे में पहली मौत 13 सितंबर 1899 में हेनेरी हेले ब्लिस की हुई थी| ब्लिस अमेरिका के सेंट्रल पार्क वेस्ट की एक गली में स्ट्रीट कार से उतर रहे थे, तभी बिजली से चलने वाली टैक्सी ने इन्हें टक्कर मार दी थी| इस टैक्सी ने इनका सिर और छाती को कुचल दिया था, जिसकी वजह से इनकी मौत हो गई थी|