ईरान में सबसे भयावह भूकंप कब आया था?
ईरान में सबसे भयावह भूकंप 16 सितंबर 1978 में आया था| इस भूकंप की तीव्रता 7.7 थी| इस भूकंप में 20 हजार से अधिक लोग मारे गये थे तथा 45 हजार से अधिक घायल हो गये थे| भूकंप के झटके करीब तीन मिनट तक महसूस किए गए थे। इसके अलावा 5.2 की तीव्रता से अधिक के कई ऑफ्टर शॉक भी आये थे। राजधानी तेहरान से करीब 960 किमी से दूर तबस शहर और इसके आसपास के 40 गांव पूरी तरह बर्बाद हो गए थे। 13 हजार की आबादी वाले तबस शहर में मात्र 2,000 ही जिंदा बच पाए थे।