रुसी प्रोब लूना-16 ने चाँद पर चट्टानें कब इकठ्ठा की थी?
रुसी प्रोब लूना-16 ने चाँद पर चट्टानें 20 सितंबर 1970 में इकठ्ठा की थी| यह पहला अवसर था जब किसी मानवरहित प्रोब का इस्तेमाल अंतरिक्ष से चट्टानें लाने के लिए किया गया था| इस यान को फर्टिलिटी समुद्र के किनारे उतारा गया था| यह एक ऐसा इलाका था जहां उस वक्त तक कोई खोज नहीं की गई थी। प्रोब ने एक इलेक्ट्रिक ड्रिल की मदद से चट्टानों और मिट्टी के सैम्पल लिये थे|