गॉर्डन डेरिक का संबंध किस खेल से है?
गॉर्डन डेरिक का संबंध फुटबॉल से है| हाल ही में वित्तीय अपराधों के चलते फीफा की एथिक्स कमेटी ने डेरिक पर 6 साल का प्रतिबंध लगा दिया है| इन पर धोखाधड़ी, काम करवाने के लिए उपहारों की पेशकश और स्वीकार करने, धन कुप्रबंधन और अपनी स्थिति का दुरूपयोग करने का आरोप लगाया गया है|