“विकिलीक्स” वेबसाइट कब शुरू की गई थी?

“विकिलीक्स” वेबसाइट 4 अक्टूबर 2006 में शुरू की गई थी| यह साइट गोपनीय रूप से भेजे जाने वाले संवेदनशील दस्तावेजों को प्रकाशित करती है| ये दस्तावेज किसी सरकार के, कम्पनी के, संस्था के या किसी धार्मिक संगठन के हो सकते है| यह दस्तावेज को लीक करके उपलब्ध करवाने वाले व्यक्ति या स्त्रोत की जानकारी गुप्त रखी जाती है| इसके संस्थापक ऑस्ट्रेलिया के इंटरनेट एक्टिविस्ट जूलियन असांज हैं, जो एक कंप्यूटर प्रोग्रामर और हैकर थे।

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *