“द सिंगिंग ट्री” पुस्तक के लेखक कौन है?
“द सिंगिंग ट्री” पुस्तक के लेखक केनेथ यंगस्टटीन है| इस पुस्तक में छोटी बच्ची की कहानी का वर्णन किया गया है, जो त्रुटिपूर्ण द्द्ष्टि के कारण उड़ते हुए पक्षियों को नही देख पाती है और यही समझती रहती है कि पक्षियों के ये मधुर गाने उस पेड़ से आते है, जिसके नीचे वह अपना समय गुजराती है|