मसाला बॉन्ड किसे कहते है?
मसाला बॉन्ड डोमेस्टिक करेंसी में विदेशों में जारी बॉन्ड को मसाला बॉन्ड कहते है| भारतीय कंपनियों को विदेशों से पूंजी जुटाने के लिए कई तरह के साधनों की अनुमति भारत सरकार और रिज़र्व बैंक से मिली हुई है, उन्ही साधनों में से एक है मसाला बॉन्ड| कम्पनियां विदेशों में मसाला बॉन्ड बेचकर जरुरत की पूंजी जुटाती है|