आधुनिक पाकिस्तान के जनक के रूप में किसे जाना जाता था?
आधुनिक पाकिस्तान के जनक के रूप में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री लियाकत अली को जाना जाता था| लियाकत अली को शहीदे मिल्लत (यानी देश के लिए शहीद होने वाला) के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था|। इनका पूरा नाम नवाबजादा लियाकत अली था।भारत की आजादी और बंटवारे से पहले वे भारत के वित्त मंत्री भी रहे थे। रावलपिंडी की एक जनसभा में लियाकत अली को 16 अक्टूबर 1951 में गोली मारकर हत्या कर दी थी|