भोजेश्वर मन्दिर कहाँ पर स्थित है?
भोजेश्वर मन्दिर मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित है| यह मंदिर बेतवा नदी के तट पर विन्ध्य पर्वतमालाओं के मध्य एक पहाड़ी पर स्थित है। इस मन्दिर का निर्माण एवं इसके शिवलिंग की स्थापना धार के प्रसिद्ध परमार राजा भोज (1010 – 1053 ई॰) ने करवायी थी। इनके नाम पर ही इसे भोजपुर मन्दिर या भोजेश्वर मन्दिर भी कहा जाता है| इस मंदिर को “उत्तर भारत का सोमनाथ” भी कहा जाता है।