केरल राज्य की स्थापना कब की गई थी?
केरल की स्थापना 1 नवंबर 1956 में की गई थी| 1956 से पहले केरल तीन अलग-अलग क्षेत्रों मालाबार, कोचीन और त्रावणकोर से मिलकर बना था| केरल राज्य का नाम केरल के प्रथम शासक कारिलियन थम्बोरन के नाम पर रखा गया है| जिसका शाब्दिक अर्थ “केरल में जन्मे लोगों” से है| केरल राज्य की स्थापना के उपलक्ष्य पर प्रतिवर्ष 1 नवंबर को केरल पीरवी का आयोजन किया जाता है|