एशियाटिक सोसाइटी की स्थापना कब की गई थी?
एशियाटिक सोसाइटी की स्थापना 15 जनवरी 1784 में की गई थी| इसकी स्थापना विलियम जोंस ने की थी| एशियाटिक सोसाइटी अपने प्रकाशनों के लिए प्रसिद्ध है, जिसमें सम्पादन तथा पत्रिकाएं, बिबलोथिका इंडिका, मोनोग्राफ तथा अदालती कार्यवाहियों की विभिन्न श्रृंखलाएं और जीवनवृत तथा भाषण शामिल है| मार्च 1984 में संसद के एक अधिनियम के द्वारा इस सोसायटी को राष्ट्रीय महत्व का संस्थान घोषित किया गया था| इस सोसायटी का उद्देश्य प्राच्य-अध्ययन को बढ़ावा देना था|