राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी की स्थापना कब की गई थी?
राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी की स्थापना 24 नवंबर 2005 में की गई थी| यह भारत में खिलाडियों के डोप मुक्त खेल हेतु उत्तरदायी है| यह एंजेसी युवा कार्य और खेल मंत्रालय के तहत स्वायत्त ईकाई है, जो खेलों में डोपिंग की जांच करती है| इस एजेंसी का प्राथमिक उद्देश्य वाडा कोड के अनुसार डोपिंग रोधी नियमों को लागू करने, विनियमित डोप नियंत्रण कार्यक्रम बनाने, डोपिंग और इसके दुष्परिणामों के बारें में शिक्षा और अनुसंधान, जागरूकता को बढ़ावा देना है|