अमेरिका के अंतरिक्ष विमान मैरिनर-9 ने मंगल ग्रह के चक्कर कब लगाये थे?
अमेरिका के अंतरिक्ष विमान मैरिनर-9 ने मंगल ग्रह के चक्कर 13 नवंबर 1971 में लगाये थे| यह पहला ऐसा विमान था, जिसने दूसरे ग्रह के चक्कर लगाये थे| एक महीने बाद वैज्ञानिकों को मंगल ग्रह की साफ तस्वीरें दिखाई दी थीं। इस ग्रह पर बड़े ज्वालामुखी थे। एक ज्वालामुखी की ऊंचाई तो धरती के ज्वालामुखी से दोगुनी थी। वहां चौड़ी नहरें थीं, जिससे ऐसा अंदाजा लगाया गया कि मंगल ग्रह पर पानी मौजूद हो। मैरिनर-9 पर मौजूद कैमरों ने 7,329 तस्वीरें धरती पर भेजीं थी|