क्योटो प्रोटोकॉल पर सहमति कब बनी थी?
क्योटो प्रोटोकॉल पर सहमति 6 दिसम्बर 1997 में जापान में आयोजित हुए जलवायु सम्मेलन में बनी थी| इसमें मुख्य बात ये थी कि औद्योगीकृत देश ग्रीनहाउस गैसों के उत्सर्जन को 1990 के स्तर से 5.2 प्रतिशत कम करेंगे। क्योटो संधि में शामिल सभी 38 विकसित देशों द्वारा सामूहिक रूप से ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जन को 1990 के स्तर पर लाने के लिए 2012 तक 5.2 प्रतिशत कटौती करने का संकल्प व्यक्त किया गया था|