दक्षिणी इटली के मेसिना और रेजो कालाब्रिया में भीषण भूकंप और सुनामी कब आई थी?
दक्षिणी इटली के मेसिना और रेजो कालाब्रिया में भीषण भूकंप और सुनामी 28 दिसम्बर 1908 में आई थी| इस प्राकृतिक आपदा में मेसिना और रेजो कालाब्रिया समेत कई तटीय शहर पूरी तरह तबाह हो गए थे। भूकंप सुबह 5.20 बजे आया था| रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.1 मापी गई थी| इस हादसे में करीब 1 लाख लोग मारे गए थे|